किसी कहानीकार की किताबों में,
कभी हमारा भी एक हिस्सा होगा।
कभी हम भी किरदार बनेंगे,
हमारा भी एक किस्सा होगा।
कभी हमारा भी एक हिस्सा होगा।
कभी हम भी किरदार बनेंगे,
हमारा भी एक किस्सा होगा।
कभी हमारी भी हसरतों पर
लिखेगा कोई दास्तां।
कभी हमारा किस्सा भी,
शौक से पढ़ेगा ये जहां।
लिखेगा कोई दास्तां।
कभी हमारा किस्सा भी,
शौक से पढ़ेगा ये जहां।
हमारी भी कहानी कभी
किसी की हिम्मत जगाएगी।
अंधेरी राहों के उस पार है रौशनी
ऐसा सबक बन जाएगी।
किसी की हिम्मत जगाएगी।
अंधेरी राहों के उस पार है रौशनी
ऐसा सबक बन जाएगी।
कभी पढ़कर हमारे बारे में,
कोई रोते हुए मुस्कुराएगा।
और किसी का अपनों से टूटा दिल,
शायद फिर मोहब्बत कर पाएगा।
कोई रोते हुए मुस्कुराएगा।
और किसी का अपनों से टूटा दिल,
शायद फिर मोहब्बत कर पाएगा।
सफ़र की मंज़िल चाहे हो कहीं,
अफसाना मज़ेदार बड़ा इसका होगा।
कभी हम भी किरदार बनेंगे,
हमारा भी एक किस्सा होगा।
अफसाना मज़ेदार बड़ा इसका होगा।
कभी हम भी किरदार बनेंगे,
हमारा भी एक किस्सा होगा।
Superb, Nice work 🙏
ReplyDeleteGood One
ReplyDelete