Wednesday, September 17, 2025

हमारा किस्सा

किसी कहानीकार की किताबों में,
कभी हमारा भी एक हिस्सा होगा।
कभी हम भी किरदार बनेंगे,
हमारा भी एक किस्सा होगा।

कभी हमारी भी हसरतों पर
लिखेगा कोई दास्तां।
कभी हमारा किस्सा भी,
शौक से पढ़ेगा ये जहां।

हमारी भी कहानी कभी
किसी की हिम्मत जगाएगी।
अंधेरी राहों के उस पार है रौशनी 
ऐसा सबक बन जाएगी।

कभी पढ़कर हमारे बारे में,
कोई रोते हुए मुस्कुराएगा।
और किसी का अपनों से टूटा दिल,
शायद फिर मोहब्बत कर पाएगा।

सफ़र की मंज़िल चाहे हो कहीं,
अफसाना मज़ेदार बड़ा इसका होगा।
कभी हम भी किरदार बनेंगे,
हमारा भी एक किस्सा होगा।

2 comments:

Dear Reader, welcome to The Pen Lovers! We are glad you are here. Do not forget to follow us. Thank you!