दौड़ना होगा बहुत तेज़,
जो रह जाएं पीछे, उन्हें आगे बढ़ने की उम्मीद न रह जाए।
ये दुनिया भी दौड़ रही हैं अपने रास्ते पर,
तुम भी दौड़ो ज़रा दोस्तों, कि कहीं हमसे पीछे रहने वाले आगे न निकल जाएं।
प्रतिस्पर्धा है जीतने की,
जीतना तो पड़ेगा ही।
जो हार जाएंगे, उन्हें फिर उठने की आस न रह जाए।
ये दुनिया जीतने वालोें से भरी है,
तुम भी जीत जाना ज़रा।
जो हार गए तो हार तुम्हारी, हौसले तुम्हारे तोड़ न जाए।
प्रतिस्पर्धा ही तो बन गई है ज़िंदगी,
भागते हैं सब कि पीछे न रह जाएं।
पर ज़िंदगी प्रतिस्पर्धा नहीं, एक खूबसूरत सफर है,
इस सफर का मज़ा लेते चलो,
पता नहीं कब दौड़ते भागते,
ये सफर खत्म हो जाए।।