Google Ads

Sunday, May 28, 2023

A world

There lies a world 
Far far away.
Devoid of hatred
Despair and dismay.
Where hope never vanishes
And cherry blossoms line every way
A world light never renounces
A world merriment never casts away.

Its guard is love.
It keeps the rivers of goodness flowing and clear.
Its administrator is honour
To whom liberty and valour are dear.
There lies a world
Where perhaps there's no such word as fear.
Come and find me there
If I ever mysteriously disappear.

Friday, May 5, 2023

कर गुज़र




हौसलों की तलाश है, 
मंजिल पाने की आस है।
ज़रा देख तो ध्यान से ऐ मुसाफिर,
सब कुछ तेरे बेहद पास है।
किस चीज की खोज में तू फिर रहा है दर-बदर? 
चल उठ, आज कुछ कर गुज़र।
आज फिर तू उठ चला है, 
सूरज भी अब तक कहां ढला है?
तेरा हाथ पकड़ कदम -कदम साथ चल रही,
ज़रा देख कुदरत का दिल कितना बड़ा है।
इन करिश्मों से अंजान, तू क्या ढूंढ रहा है बेखबर?
चल उठ, आज कुछ कर गुज़र।
आज घेरे होंगे बेशक घने बादल, 
तेरे आसमान को। 
पर जो बरसें न कभी ये बादल,
तो पानी कैसे मिले इंसान को?
डर मत इन बादलों से, इन्हें समझ ले अपना हमसफर,
चल उठ, आज कुछ कर गुज़र। 
चल उठ, आज कुछ कर गुज़र।