Google Ads

Tuesday, December 17, 2019

Around Me

Dedicated to my class....
Faces turned around
And chatterboxes in every corner.
Mouths wide open in laughter
All laughing...hi hi hi!
I sit in my place
and look at them
I giggle and chuckle at all these
mugglings....that happen around me!

It may be a mere room
for those who don't sit here.
To me it's a heaven,
I find nowhere..
The studious and the notorious
the lethargic and the curious
all around me!

With the mosquitoes we sit,
smelling cakes being cooked in the pantry.
We make the teachers shout
And exhibit all our eccentricities.

All I see won't be there tomorrow.
I'll certainly miss u my class.
All of us will part our ways
Oh yes! I'll see them
But not the same way I used to see them once..... Around Me!


Tuesday, October 22, 2019

हवा के झकोरों...

 जलें दीप, फूल महकें,
चमन इस तरह सजा दो।
मैं बहार तोड़ लाऊं,
तुम ज़रा मुस्कुरादो।

ऐ हवा के झकोरों,
कहां आग लेकर निकले?
मेरा गांव बस सके तो, 
मेरी झोपड़ी जला दो।

जो दिलों को भेद दें,
उन सरहदों को मिटा दो।
कि हर तरफ चहचहाए ज़िंदगी,
फिज़ा इस तरह सजा दो।

अपनी दहकती हुई आग से,
मोहब्बत-ए-शम्मा जला दो।
मेरा गांव बस सके तो मेरी झोपड़ी जला दो
मेरा गांव बस सके तो मेरी झोपड़ी जला दो।।
                            - Mahira💝

Friday, October 18, 2019

Life..

Count the days left,
Remaining for you to live.
Count how much u received,
And how much did you give?

Add the sweetness of life,
To these few remaining days.
Let the sun of happiness shine bright,
And diminish the dark with its rays.
-Mahira💝

Tuesday, September 24, 2019

धूप सा 🌄

तू रोशन सा एक जहां बना,🌏
और भरदे उसमें एक नूर सा।
तू अंधेरों में सफर क्यों करता है मुसाफ़िर?
तू ही बनजा कुछ धूप सा।

तू बनजा किसी की शम्मा,
तू बनजा रोशनी का एक रूप सा।
तू अंधेरों को चीर दे,
और बनजा सुनहरी धूप सा।

वो भी क्या जिंदगी होगी,
जिसमे होगा न कुछ गुरूर सा।
रोशनी एक हर ओर होगी,
और जहां में होगा एक नूर सा।।



Sunday, September 8, 2019

मेरी मां

मां....👩‍❤️‍👩
ईश्वर ने एक मूरत बनाई,
नाम रखा उसका मां।
कहुं क्या उसके बारे में,
नहीं है ये आसां।

चोट लगती है जब मुझे,
दर्द उसे होता है।
न हो कुछ मेरे साथ अच्छा,
तो दिल उसका रोता है।

सुना बहुत से लोगों से ,
मैनें है कई बार।
आ नहीं सकता था ईश्वर,
सभी के लिए हर बार।
उसने की एक ख़ूबसूरत रचना,
और दे दिया उसे मां का करार।

मां सभी की सच्ची सहेली,
उसकी भांति कोई नहीं।
हर राह में वो मेरे साथ रहे,
चाहे मुझे जाना हो कहीं।

सब कुछ दिया ईश्वर ने उसे,
जिसे दिया मां का प्यार।
अक्सर सोचती हूं मैं ;ये,
समझता क्यों नहीं ये संसार?

जो प्यासे को झरना बन,
शीतल जल पिलाती है।
धूप में छाया बन खड़ी रहे,
वही तो मां कहलाती है।।



Saturday, September 7, 2019

ज़िंदगी औरत की



जननी ब्रह्मांड की,
संतुलन संसार का। 
साहिल है भटके का,
और किनारा मझधार का


वो प्रकृति है खिली हुई सी,
रंग ज़िन्दगी की बहार का 
कैसी अतुलनीय रचना है खुदा की 
औरत बाग़ है गुलज़ार सा......